फिर भी नहीं सुधर रहा सट्टे वाला गुंडा डांन

शामगढ़ साठखेड़ा में बस स्टॉप चौराहे से लेकर बस स्टॉप के आसपास सट्टा खाई वाली करने वाले गुंडे बदमाशों का गुंडा चौराया बनता जा रहा है इस चौराहे पर अपराध से जुड़े अपराधिक तत्व एवं शराबी नशेड़ी बंगड़ी जैसे लोग का जमावड़ा एवं टोली बनाकर सत्य का लगाना और सट्टे के अंक मोबाइल से गुंडे डॉन खाईवाल को सट्टा फोन से बोलना इस गुंडे डॉन को पुलिस ने अनेक बार थाने की हवा खिलाई लेकिन यह शातिर बदमाश थाने से जमानत करवा कर फिर से सट्टा अंक का कारोबार शुरू कर देता है ईद बदमाश ने मजदूरी से अनेक सट्टा अंक को बोलने के लिए कुछ बदमाशों को मोबाइल देखकर चौराहों एवं गलियों में बिठाकर उनसे मोबाइल पर सट्टा लेता रहता है और पुलिस के नाम का मजाक बनाता रहता है अब देखना यह है कि एक गुंडे को कैसे निपटाए की पुलिस ऐसे गुंडे बदमाश सट्टे के नाम से बड़े पैमाने पर अपनी दुकानदारी चलाते हुए अपराधियों का जमावड़ा लोगों से अन्य यात्रियों को आने जाने वाले काफी परेशान होते हैं एवं अपराध से जुड़े लोगों का जमावड़ा अगर होएगा तो कभी भी किसी के साथ अपराध से जुड़ी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है मामला साठ खेड़ा का पुलिस ऐसे अपराधियों पर तत्काल कार्यवाही करें एवं जनहित के कार्य को अपराध से मुक्त करें