नागरिकता कानून भारत में लागू नहीं किया जाए

मंदसौर खानपुरा नीलमश शा ह दरगाह परिसर में लगातार धरना प्रदर्शन चल रहा है धरने का मुख्य उद्देश्य यह है कि केंद्र सरकार द्वारा जो कानून बनाने जा रही है लागू करना चाहती है वह काला कानून के समान है जो आज हम भारत में इस कानून को लागू नहीं होने देंगे कैसा कानून का विरोध सी ए ए एन आर सी एन पी आर को लागू नहीं होने देंगे इस मामले को लेकर खानपुरा में महिलाएं एवं पुरुष धरनेपर  बैठ रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि नागरिकता कानून को भारत में लागू नहीं होने देंगे यह धरना प्रदर्शन भारत में हर जगह चल रहा है हम उन आंदोलनकारी के साथ है जब तक यह काला कानून को लाएंगे तो हम अपना धरना प्रदर्शन को खत्म नहीं करेंगे हम इसी तरह शांतिपूर्ण तरीके से हम अपना आंदोलन चलाते रहेंगे जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती तब तक हम और हमारे बच्चे भी धरना प्रदर्शन में आकर बैठ जाएंगे और बेटे हैं भारत के संविधान जिंदाबाद के नारे से देश में आवाज की गूंज को पहुंचाते रहेंगे और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नारों से हम सरकार तक को आवाज पहुंचाएंगे और अल्लाह से दुआ करेंगे और नमाज पढ़कर दुआ मांगेंगे इस मुसीबत की घड़ी को दूर करेंइसी तरह से दलोदा में भी महिला और पुरुषों का धरना प्रदर्शन लगातार चल रहा है वहां पर भी भीम आर्मी के प्रदेश के नेता गण उन्होंने भी धरने पर आकर समर्थन दिया है वह मंच पर अपनी बातों को बरी आम जनता एवं केंद्र तक पहुंचाने के लिए मन से अपनी बातें रखी है एवं भीम सेना के प्रदेश के नेतागण भी दलोदा पहुंचे एवं उन लोगों ने भी इस आंदोलन में समर्थन दे रखा है एवं उन लोगों ने भी सरकार तक अपनी बात पहुंचा इस तरह मंच से अपनी बातें कई है और भाईचारा एकता बनी रहे इसी तरह से आंदोलनकारी अपना आंदोलन मंदसौर और और दलोदा में बड़े क्षेत्रपैमाने पर चल रहा है कहीं सैकड़ों की संख्या में तो कहीं हजारों की संख्या में आंदोलनकारी दिन और रात के समय आंदोलन धरने पर आकर बैठ रहे हैं दलोदा मंदसौर से मंदसौर में