मंदसौर अजमेरी समाज का तीसरा सम्मेलन संपन्न

ख्वाजा अजमेरी इस्लाह सोसल एंड वेलफेयर सोसायटी xksj[ksMh
izsl uksV
izcU/kd egksn;]
---------------------------------------------------
तीसरा इज्तेमाई lEesyu xksj[ksMh
 दिनांक 16  फरवरी 2020 को ग्राम गोरखेड़ी में ख्वाजा अजमेरी इस्लाह सोसल एंड वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले अजमेरी समाज का ये तीसरा सम्मेलन गांव गोरखेड़ी, मन्दसौर मघ्यप्रदेश में आयोजित किया गए जिसके अंतर्गत 43 जोड़ियों ने निकाह (सगाई )की मुबारक रस्म को अदा किया जिस की पूरी वेवस्था की जिम्मेदारी के लिए कमिटी के सदर सलीम भाई पूर्व सरपंच नायब सदर अय्यूब भाई राजस्थान प्रतापगढ़ से कमिटी के सदर हारून भाई, हाजी इब्राहिम भाई मौलाना, हाजी पीर मोहम्मद, नायब सदर शब्बीर भाई दूध वाले हाजी युसूफ भाई हाजी कय्यूम भाई के विशिष्ट सहयोग रहा इस सम्मलेन के अंतर्गत होने वाली शादियों में फिजूल खर्ची ,नाच गाने , बेंट बाजे बंद करना घर पर होने वाले हल्दी रस्म के नाम पर की जाने वाली दावत को बंद करना जैसे आवश्यक कार्यो को किया जाता है   
इस सामाजिक सम्मलेन के लिए अजमेरी समाज के लोग आपस में चंदा कर के इस का आयोजन किया जाता है इस के लिए सभी लोग अपनी ख़ुशी से सभी प्रकार का सयोग किया जाता है गरीब परिवार की लड़कियों से रजिस्टेशन फीस भी माफ़ की जाती है ताकि उनेह अपने  लड़कियों की शादी किसी प्रकार का बोझ न लगे इस सम्मलेन के अंतर्गत किसी भी  प्रकार का देहज देने पर पूर्ण रूप से पाबन्दी रहती है सम्मलेन में शामिल होने वाले दूल्हा दुल्हन को कमिटी की जानिब से गिफ्ट (तोफा) दिया जाता है वो कमिटी अपने खर्च से देती है जिसके लिए समाज से आर्थिक सहयोग लिया जाता है जिस में सभी अजमेरी बिरारदारी के लोगो का आर्थिक, सामाजिक सहयोग रहाता है 
सम्मलेन के लिए किये जाने वाले कार्यो को सही से इंतजाम के लिए आवश्यकता के अनुसार खाना बनवाना, खाना खिलाना, साफ सफाई, बर्तन धोने, कचरे की सफाई, पार्किंग, सेक्युर्टी, मेडिकल, निकाह के लिए काजियों की, दूल्हा दुल्हन के दस्तावेज बनाना , बैटक वेवस्था, विधुत , पानी पिने और हाथ धोने, टॉयलेट की साफ सफाई सम्मेल के बाद बचे कार्यो को देखने आदि के लिए अलग अलग टीमों को जेमेदारिया दी गई जिस के लिए सभी गांव के लोगो ने सहयोग दिया जो इसप्रकार है
मेडिकल सुविधा क लिए ईमान तंजीम की तरफ से मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया डॉ आबिद हुसैन ,मोहम्मद अब्बास हाफिज साहब ,आरिफ खान एडवोकेट मोहम्मद अनीस मंसूरी एडवोकेट साबिर नीलगर मोहम्मद सलीम मैव हाफिज अब्दुल कयूम, सिकंदर मंसूरी आदि ईमान तंजीम मंदसौर  के मेंबर द्वारा  मेडिकल कैंप लगाया गया था
दूल्हा दुल्हन के डॉक्यूमेंटेशन का कार्य मास्टर अफ़ज़ल साहब गादोला से, कविता पवार मेम , रुबीना खान मेम का सहयोग सराहनीय रहा, बैटक व्यवस्था दुल्हन के लिए सोफिया मेम फ़ातेमा, खतीजा, गोसिया, सादिया सुहाना , रुबीना और दूल्हा के लिए  अनवर, मोईन( MK)  शारुख खान, हाफिज हनीफ, हाफिज आसिफ साहब, , वसीम, सय्यद शराफत सर का सहयोग सराहनीय रहा
क़ानूनी सलहाकार के रूप में वकील अजीज कुरैशी साहब मंदसौर और वकील मेहमूद साहब प्रतापगढ़ से का सहयोग सराहनीय रहा टेंट के लिए चंदू भाई का कार्य था 
निकाह की लिए जो टीम काम करती है वो इस प्रकार है  मौलाना बिलाल अहमद निज़ामी साः, हाफिज मोहम्मद हुसैन साः (मंदसौर),हाफिज मोहम्मद हुसैन साहिब (बादाखेड़ी) हाफिज मोहम्मद हुसैन साहब  हाफिज अब्दुल कय्यूम साः कारी मुबारक हुसैन साहब हाफिज जाबिर साः हाफिज मुश्ताक साः मनदसोर कारी साबिर निज़ामी साःहाफिज मौःहुसैन नाना - हाफिज अय्युब साहब बादाखैडी -हाफिज आरिफ माल्याखेड़ी हाफ़िज़ रहमत अली माल्याखेड़ी, हाफिज शब्बीर साहम अजमली, हाफिज शब्बीर साहिब बादाखैडी,हाफिज शब्बीर साह बागलिया ,, हाफिज शाकिर नूरी,हाफिज शाकिर भरडावद, हाफिज शाकिर साहब माल्याखेड़ी ,हाफिज शाहिद साहिब माल्याखेड़ी ,हाफिज सद्दाम का बादाखैडी ,हाफिज सद्दाम का बादाखेड़ी लालिया, हाफिज अल्ताफ सिमली,हाफिज अनवर साहिब सिमली,हाफिज अनवर साहिब गोरखरी,हाफ़िज़ फ़िरोज़  गोरखेडीडी ,हाफ़िज़ कासिम बागलिया ,हाफ़िज़ इब्राहिम साहिब , बादाख़ेडी,हाफ़िज़ इब्राहिम साहिब गोरखरी,हाफिज मकसूद बदाखेडी , हाफ़िज़ मंसब अली बादाखेडी ,हाफिज हसनैन बादाखेडी ,हाफिज दाऊद साहिब घोटारसी, हाफ़िज़ रहमत अली साहिब गादोला ,हाफिज मोहम्मद हुसैन बाबा गदोला , हाफ़िज़ अब्बास सर क़िबला मंदसौर, हाफिज अब्दुल गनी - सा बगलिया,हाफ़िज़ रहमत अली भरडावद, हाफिज सईद अचेरा,हाफिज शेर मोहम्मद माल्याखेड़ी , हाफिज आसिफ बागलिया,हाफिज हनीफ गोरखिरी,हाफिज मुजाहिद उर्फ ​​दाऊद गोरखिरी,हाफिज सलीम बादाखेडी ,हाफिज सलीम गादोला ,हाफ़िज़ रहमत अली बूचाखेड़ी,हाफिज मोहम्मद हुसैन बुचाखेड़ी,हाफिज अनवर गोरखेडी ,मोलाना साबिर साहब गोरखेडी ,हाफ़िज़ सलमान निज़ामी सा। इमाम बुचाखेडी, हाफिज अब्दुल गफूर साहिब बादाखेडी, मौलाना यूसुफ़ साहब हतुनिया , मोलाना अनवर नवाज़ी हतुनिया, हाफिज आरिफ हतुनिया, हाफ़िज़ इल्यास  हतुनिया, मौलाना अशरफ निजामी बदाखेडी, हाफ़िज़ इक़बाल निज़ामी सिमली, हाफिज आसिफ निज़ामी बुचाखेडी, मौलाना सिराज अहमद साहिब हतुनिया,मौलाना हसन निजामी बादाखेडी, हाफ़िज़ आसिफ निज़ामी घुटारसी , हाफ़िज़ मोहम्मद फ़रीद निज़ामी हतुनिया, हाफ़िज़ मोहम्मद हुसैन अरनिया निज़ामुद्दीन, हाफिज मोहम्मद दाउद रहमानी बाज खेरी, हाफिज अय्युब निज़ामी माल्याखेड़ी , हाफ़िज़ मोहम्मद आबिद निज़ामी मंदसौर ,मौलाना इकबाल खान साहब बिलाल मस्जिद मंदसौर , हाफ़िज़ अब्दुल कयूम निज़ामी सिमली, हाफ़िज़ मंसब अली निज़ामी अचेरा, मोहम्मद यूसुफ निजामी मिस्बाही,
गोरखेड़ी गांव के भाई जो की इस कामयाबी के लिए पछले दो से तीन माह से लगे हुए थे  हाकिम भाई , शब्बीर भाई , युसूफ भाई, हाजी इब्राहिम भाई , हाजी इस्माइल भाई , इमाम साहब , नौशाद, अफजल, तौहीद, नौशाद कासिम , आसिफ कासम ,मोहम्मद आसिफ ,मोहम्मद हुसैन ,सद्दाम हकीम गनी लाला गनी शोएब रेहान अफजलअजीज सद्दाम अब्राहिम आमीन इब्राहिम ,सत्तार ईब्राहिम  गुलाम जिलानी दिलीप इब्राहिम यूसुफ इब्राहिम युसूफ इब्राहिम शाह एहसान शाह मोहम्मद शाह एहसान अनवर शाह ,शाहरुख नारू सत्तार सत्तारआकी इरफान आकी,साबिर साबिर शकूर जाकिर शकूर रहमत अली बापू शाहरुख सत्तार मुस्तकीम इमरान ,मोहम्मद खाजु अब्दुल कादिर वसीम आसिफ कासम यूनुस मुबारिक गनी भाई आबिद हुसैन ,नाहरू, कासिम मोहम्मद  फकरू,मोहम्मद शफी, असलम बाबू, अल्ताफ मनसबअली, अशफाक ,अफजल इस्माईल ,फकरु रहमत अली, गौस मोहम्मद, हनीफ भाई, इटायली से तय्यब भाई, गाँव बादाखेड़ी से सरपंच हाजी कसम भाई  हाजी युसूफ भाई हाजी कय्यूम भाई , हाजी हारून भाई , अय्यूब भाई (कूल केयर सेंटर), मासूम भाई मुबारिक भाई इमरान, जावेद, दाऊद, अखलाक, इरशाद उर्फ पटेल, इब्राहिम, हबीब, हबीब, एहसान,अनवर , खाजू बकरिया वाला  भडावद से नारू  पटेल , मोहम्मद भाई अचेरा से हाजी हमीद , अजीज   फरियाद भाई , अमिन , , खजुरी नारू भाई  बुच्चाखेड़ी नारू भाई, मोहम्मद  अली ,फारूक (हबीब) अनवर (इस्माइल ), रहमत  अली , असलम  (इस्माइल ), हासम (नरु) शब्बीर (नरु )अब्दुल (नरु ) आसिफ  (मकसूद ) नेहरू  (इब्राहिम )मोहम्मद  (फकरु )  अफ़ज़ल  (फकरु , इस्माइल  (सत्तर ,अनवर सत्तर , मनसब  निजाम  (इब्राहिम ) हबीब (इब्राहिम ) दादू  (शफी ,हाकिम  (शफी , अहसान  (बापू )सद्दाम  (बापू ) मोहम्मद  हुसैन (कसम नेता जी ) बागलिया प्रतापगढ़ से सदर हारून भाई, हाजी इब्राहिम भाई मौलाना हाजी पीर मोहम्मद ,कलीम भाई शफी भाई ,शाकिर भाई, अनवर हुसैन, साबिर भाई, फिरोज भाई, मनसब भाई, इस्माइल भाई, मोहम्मद हुसैन, शब्बीर हुसैन, रफीक, अशफाक, मुस्ताक, खालिद, मुस्लिम, फिरोज लाला उस्मान जियाउद्दीन,महमूद भाई और अन्य लोग, सेमली से नवाब भाई , रफीक भाई, इब्राहिम भाई ,याकूब खानुबा , आज़ाद , बाजखेड़ी से हाजी अय्यूब भाई, इब्राहिम  ,लालाभाई , मोहमंद भाई युसूफ गहलोत  भाई शब्बीर गफूर ,अय्यूब खजुबा , घोष मोहम्मद ,इरफ़ान , इब्राहिम दस टीवी , तैयब भाई न्यूज़ रिपोर्टर , माल्याखेड़ी से जाकिर /अल्लादीन , आसिफ  / ईशा   अली , याकूब   इब्राहिम,साबिर / अलाउद्दीन ,नेहरू /शाबिर ,फ़ीरोज़े / शाबिर ,अब्दुल  रहमान / अब्दुल   गनी गादोला प्रतापगढ़ से कासम मुल्लाजी, शब्बीर भाई दूध वाले हाजी मोहम्मद बा, अलताफ हुसैन,अमजद खावर,ईमरान आकि,मनसब खावर,मासुम अली, सदाम हुसेन,रेहमत अली,शारुख आकि,फरियाद खवार ,इब्राहिम भाई  गाँव कचनारा प्रतापगढ़ से इब्राहिम भाई ,हबीब भाई, समीर ,शरीफ , आसिफ , शफी गफार,घोटारसी प्रतापगढ़ से हाजी हामिद भाई अजीज भाई नूरा भाई हतुनिया प्रतापगढ़ से शफी हाजी नूर भाई, मोहम्मद भाई, मोहम्मदअरनिया निजामुद्दीन से मुबारिक भाई / जमाल , भूरा भाई , शबीर भाई/ गफूर, जियाउद्दीन,शारुख /दादू ,मुबारिक, मासूम, अशरफ, फ़िरोज़,  आसिफ ,मोहम्मद , हाकिम , युसूफ ,  पानमोडी से हाजी कसम बा मुबारिक प्रतापगढ़ से हाजी आज़ाद बा और सभी अजमेरी बिरारदारी के लोगो का सामाजिक सहयोग रहा जिस के लिए सभी ने खुलकर सयोग दिया
स्टेज से तहरीक ओल्माए अहले सुन्नत मंदसौर के मेम्बरान ने आयोजन में शामिल समाज जनों को दीनी बेदारी, बेटियों की तालीम, आधुनिक शिक्षण केंद्रो स्थापना ,नशाखोरी की तबाही, शादी ब्याह में फुज़ूल खर्चियों के रोकथाम, मियां बीवी के पारस्परिक हुक़ूक़ व सहयोग और सास बहू के रिश्ते को को बेहतर बनाने एवं अन्य सामाजिक सुधारों और सामाजिक कार्यों की पुर्ति में समाज जनों की सेवा भावना जागृत करने पर ज़ोर दिया दिया।
   हुज़रत मुफ़्तीअद्बुल मन्नान साहब किब्ला मंदसौर ने अजमेरी बिरादरी और समस्त मुस्लिम समाज को निम्नलिखित संदेश दिया
1) मुसलमान बेहतर समाज की तशकील में अपने मज़हबी और समाजी काम ओलमा की क़यादत में किया जायें उनसे राय मशवरा लेकर क़दम बढ़ाएं क्योंकि  जब कभी दीन शरीयत पर किसी ने ऊँगली उठाई तो उस वक़्त हमारे इन ओलमाओ ने ही मुह तोड़ जवाब दिया और हमें सही राह दिखाई और क़ौम के ईमान और अक़ीदे की हिफाज़त फ़रमाई ।
2) जब कमेटी का नाम अजमेरी इस्लाह कमेटी है तो समाज की इस्लाह (सुधार) होना चाहिए लिहाज़ा बिरादरी व समाज में गै़र शरई रस्मों के चलन बंद किया जाए  और फुज़ूल खर्ची से समाज को बचाया जाए ।
3) इस पुरफ्तन दौर में हमारे लिए दिनी तालीम के साथ साथ आधुनिक एवं टेक्नालजी तालीम भी बहुत ज़रूरी है  और लड़को के साथ लड़कियों की  तालीम पर भी ज़ोर दिया जाए 
4 इस CAA, NRC, और NPR जैसे काले कानून को नज़र में रखते हुए वक़्त निकाल कर दूसरी बिरादरियों की तरह अजमेरी बिरादरी का भी नाम रजिस्ट्रेट कराया जाये  चाहे उसके लिए किसी भी अहले सियासत से क़ानूनू और राजनैतिक सहयोग लेना पड़े  आप लोगो को कोशिश करते रहना चाहिए