मार्च में होंगे शराब के ठेके

मंदसौर ।शराब के कारोबार करने वालों की लंबी लाइन नजर आ रही है अनेक वर्षों से जमे शराब के नाम से ठेका लेने वाले शराब माफिया अनेक वर्षों से शराब ठेका लेकर शराब की दुकानें संचालित करते हैं यह काम मंदसौर जिले में बड़े पैमाने पर चलता है आप शराब से जुड़े ठेकेदारों का कार्यकाल 31 मार्च 2020 में समाप्त हो रहा है नया 2020 का टेंडर जो भरे जाएंगे उन टेंडर में मंदसौर आपकारी विभाग को अनेक बिंदुओं पर शपथ पत्र भी लेना होगा टेंडर भरने वालों से की इस प्रकार से नंबर 1 टेंडर भरने वाले ठेकेदारों का पूरा बायोडाटा लेवे अपराध से कितने मामले चल रहे हैं और कितनों पर विचार दिन है दूसरा आय और संपत्ति का ब्यूरो भी ले सकते हैं तीसरा कौन ठेकेदार किस व्यक्ति के नाम से अन्य व्यक्ति के नाम से शराब का ठेका लेने वाले हैं क्या ऐसे लोगों के नाम से तो शराब का ठेका तो नहीं लिया जा रहा है बीपीएल में जीवन यापन कर रहे हो और शराब का कारोबारी के नाम से टेंडर भर रहे हो क्योंकि ऐसे लोग आगे आएंगे इन लोगों को लाने के लिए शराब माफिया उपयोग कर सकते हैं उन लोगों के नाम से टेंडर भर सकते हैं इस पर भी आबकारी विभाग को ध्यान देना होगा चौथा शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र वह सड़क किनारे अवैध पॉइंट पर शराब की दुकानें संचालित की जाती है तो क्या आपकारी विभाग ऐसे शराब की दुकान चलाने वालों का लाइसेंस निरस्त कर करेंगे या फिर हमेशा की तरह यह सब कुछ इसी तरह से चलता रहेगा इस पर आप  कारीध्यान में रखना होगा इस बार 2020 के शराब के ठेकों का टेंडर भरने वाले व्यक्तियों को पहले यह जांच कर ले कि आबकारी विभाग में कोई टैक्स भर रहा है या नहीं अगर नहीं भर रहा है तो सबसे पहले आयकर विभाग में जाकर अपनी संपत्ति का ब्योरा देने नहीं देने वालों के खिलाफ मंदसौर आयकर विभाग को भी चाहिए कि शराब के ठेका लेने वालों पर नजर रखें और 2020 के शराब से जुड़े कारोबार करने वालों लोगों पर नजर रखें ऐसे लोगों पर ध्यान देने की कौन शराब का ठेके का टेंडर भर रहा है और कौन सरकार के टेक  से दूर भाग रहा है अगर कोई टेंडर भरता है तो उसके आयकर की भी पूरी जांच होनी चाहिए इसलिए अबकी बार शराब टेंडर भरने वालों से आबकारी विभाग को शपथ पत्र में इन सभी बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें कड़े निर्देश भी देना चाहिए कि अवैध प्वाइंटों पर दुकान संचालित करने पर लाइसेंस निरस्त किए जा सकते हैं एवं आमजन की शिकायतों पर दुकान है उक्त स्थानों से दूसरे स्थानों पर लगा सकते हैं एवं ऐसा नहीं करने पर ऐसे लोगों के भी लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश भी दे सकते हैं आयकर विभाग मंदसौर अन्य और बिंदुओं पर भी आयकर विभाग नियम एक्ट के अंदर उन लोगों को पहले से ही शपथ पत्र लेना चाहिए ताकि आने वाले समय में ऐसे लोगों पर शराब विभाग एवं संबंधित अधिकारी अवैध पेंट पर दुकान संचालित करने वाले एवं अन्य लोगों के नाम दुकान शराब के ठेके लेने वालों के खिलाफ भी कोई ठोस कार्रवाई की जाए ऐसे लोग अन्य गरीब तबके एवं परिवार के लोगों को सामने लाकर टेंडर भरा सकते हैं शराब माफिया बहुत ही चतुर चालाक होते हैं यह किसी भी पहलू पर जा सकते हैं या फिर कोई सांठगांठ भी कर सकते हैं इन लोगों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए एवं शराब की दुकानें संचालित जा होती है उनके समय अनुसार दुकानें खुली रहें एवं दुकानों के बाहर जो शराब पीते हैं उन लोगों के खिलाफ एवं उनके नियम भी होना चाहिए क्योंकि सड़क किनारे एवं सार्वजनिक स्थानों पर एवं शराब की दुकानों के बाहर बैठकर शराब पीने वालों की मंडली लगी रहती है जिससे आम नागरिक परेशान होते हैं एवं व्यापारी बंधु भी परेशान होते हैं इस बार शहरी क्षेत्र से बाहर दुकानें संचालित कराने के भी आपकारी विभाग निर्देश जारी रखें क्योंकि शहरी क्षेत्र में एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब की दुकानें संचालित होने से काफी लोग परेशान होते हैं एवं स्कूलों के आसपास एवं बैंकों के आसपास एवं शासकीय विभाग के आसपास कहीं भी दुकान नहीं लगाएं ऐसे कड़े निर्देश आबकारी विभाग को करना चाहिए जिससे समय पर प्रेशर में अनुसार सभी काम व्यस्त ग्रुप से चल सके शराब माफिया अगर ऐसे नियम व कानून लागू नहीं करते हैं या आपकारी विभाग को ही किसी  भी कोई भीकारण से इन लोगों से के संबंध बने रहते हैं जिसके कारण किसी की भी शिकायतें समय पर होने के बाद भी।